जोन अध्यक्ष सचिन मेघानी के नेतृत्व में जर्जर मकानों में रह रहे लोग मिले आरडीए अध्यक्ष से… नये मकान बनाकर देने से न सिर्फ खतरा टलेगा, महाराणा प्रताप चौक का चौड़ीकरण भी होगा…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। न्यू राजेन्द्र नगर में 72 बेहद जर्जर मकान में रह रहे लोगों का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के जोन क्रमांक 10 के अध्यक्ष एवं लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के पार्षद सचिन मेघानी के नेतृत्व में आज रायपुर विकास प्रधिकरण अध्यक्ष नंद कुमार साहू से मिला। मेघानी ने राविप्रा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि ये सभी जर्जर मकान करीब 30 साल पहले राविप्रा व्दारा लाई गई योजना के तहत बने थे। आज यहां जान माल का खतरा बना हुआ है। राविप्रा जल्द उसी जगह पर प्रभावित लोगों को मकान बनाकर दे। इससे न सिर्फ प्रभावित लोगों का खतरा टल जाएगा, अपितु महाराणा प्रताप चौक से न्यू राजेन्द्र नगर तरफ जाने वाले बेहद संकरे मार्ग का चौड़ीकरण भी हो जाएगा।

सचिन मेघानी ने राविप्रा अध्यक्ष नंद कुमार साहू को अवगत कराते हुए कहा कि  72 में से करीब 50 मकानों में सीपेज की समस्या है। न सिर्फ मकानों की दीवारें बल्कि फर्स्ट एवं सेकेंड फ्लोर में जाने के लिए बनी सीढ़ियां तक जर्जर हो चुकी हैं। कोई भारी सामान लेकर सीढ़ियां चढ़े तो हिलने लगती हैं। यही कारण है कि लंबे समय से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में राविप्रा जिस तरह पुराने जर्जर मकानों को गिराकर वहां के रहवासियों को नया मकान बनाकर देने जा रहा है वैसी ही प्रक्रिया अपनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां के 72 रहवासियों को मकान बनाकर दिया जाए।

मेघानी ने यह भी कहा कि कैनॉल लिंकिंग रोड वाले ओवर ब्रिज से उतरते ही महाराणा प्रताप चौक आता है। हाल ही में इस जगह पर ट्रैफिक सिग्नल चालू हुआ है। इसी चौक से अमलीडीह का रास्ता जाता है। ट्रैफिक सिग्नल वाले इस चौक पर 3 तरफ तो सड़क चौड़ी है, लेकिन सड़क के चौथे तरफ दोनों ओर यही 72  जर्जर मकान बने हुए हैं। यही कारण है कि एक तरफ की सड़क बेहद संकरी है। इसी रास्ते पर अक्सर गाड़ियों की लंबी कतार लगती है। आरडीए इन्हें नया मकान बनाकर दे दे तो फायदा यह होगा कि एक तरफ सड़क चौड़ीकरण का रास्ता स्वमेव खुल जाएगा।

राविप्रा अध्यक्ष से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र इडलाइकर, शुभाशीष मुखर्जी एवं महेन्द्र कुमार द्विवेदी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *