मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘लव लेटर’ 17 जून को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फ़िल्म का गीत “का जादू करे संगवारी…” की धूम मची हुई है। जैसा कि फ़िल्म का नाम है, उससे स्पष्ट है कि यह एक प्रेम कहानी है। इस फ़िल्म में रोमांस करते नज़र आएंगे स्टार कलाकार मन कुरैशी एवं नई तारिका सृष्टि तिवारी। डायरेक्टर उत्तम तिवारी हैं। गीत और संगीत भी इन्हीं का है। फ़िल्म का ट्रेलर SRK youtube channel पर ख़ूब देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि डायरेक्टर उत्तम तिवारी ‘राजा छत्तीसगढ़िया-1’, ‘राजा छत्तीसगढ़िया- 2’, ‘आई लव यू-1’ , ‘आई लव यू-2’ जैसी फ़िल्मों से अपने डायरेक्शन का लोहा मनवा चुके हैं। मां फ़िल्म्स के बैनर तल बनी ‘लव लेटर’ के निर्माता अमित जैन एवं तरूण सोनी हैं। फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में बरसों से झंडा गाड़ते आ रहे तरूण सोनी ने ही ‘लव लेटर’ की कहानी लिखी है। प्रोड्यूसर व्दय अमित जैन व तरूण सोनी दोनों का एक ही सूत्र वाक्य है- “फिल्म का मतलब एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंटl” डायरेक्टर उत्तम तिवारी कहते हैं- “मन कुरैशी की रोमांटिक हीरो वाली छवि ‘लव लेटर’ में भी कमाल करेगी। नवोदित नायिका चाँद सी खूबसूरत सृष्टि तिवारी ने भी कमाल का अभिनय किया है। वहीं हेमलाल कौशल, सलीम अंसारी और वर्षा सारथी ने जमकर कॉमेडी की है।” अन्य प्रमुख कलाकार उपासना वैष्णव , शीतल शर्मा , पुष्पेंद्र सिंह, विनय अंबष्ट, धर्मेंद्र चौबे, धर्मेंद्र अहिरवार , सरला सेन, विक्रम राज, रूबी पंसारी , प्रतिभा राजपूत, अशोक गौर ,नीतू , श्वेता शर्मा, ललित उपाध्याय, पूजा देवांगन, शमशेर शिवानी, दिनेश मिश्रा, संतोष जैन, सुदामा शर्मा एवं सत्तू हैं l मुख्य सहायक निर्देशक अर्जुन परमार एवं अमर तिवारी हैंl डीओपी तोरण राजपूत एवं गौरव सिरोदिया हैं l कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय व विलास राउत ने की है। कार्यकारी निर्माता संतोष गुप्ता व ग्रेसी सिंह हैं। एडीटिंग प्रीति सिंह ने की है। प्रोडक्शन टीम का धनराज साहू, थानु साहू, पंकज साहू, रघुवीर यादव , चंदन सिंह राजपूत एवं आदित्य सिंह हिस्सा रहे हैं। आर्ट डायरेक्टर- अनिल व रवि पैकरा हैं। मेकअप – विलास राउत का है l