अनुग्रह सोसायटी के पीछे विंध्य नगर में हो रही थी अवैध प्लाटिंग… नींव को नगर निगम ने जेसीबी से तोड़वाया…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। यति यतनलाल वार्ड (भनपुरी) के अनुग्रह सोसायटी के पीछे विंध्य नगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग हो रही थी। यहां हो रहे अवैध नींव निर्माण को आज नगर निगम ने जेसीबी मशीन लगवाकर तोड़वा दिया।

अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यहां पर लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। संबंधित क्षेत्र के वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी तहसील कार्यालय से लेकर शीघ्र नियमानुसार कानूनी कार्यवाही संबंधित अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर की जायेगी। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर जोन 1 कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता डी.के. पैकरा, सहायक अभियंता शरद देशमुख एवं उपअभियंता गोपाल प्रधान की उपस्थिति में यह कार्यवाही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *