मिसाल न्यूज़
रायपुर। जिला प्रशासन रायपुर में सहायक परियोजना अधिकारी पद पर कार्यरत रहे डॉ. चुन्नीलाल शर्मा अपनी 39 वर्षों की दीर्घ और समर्पित सेवा के पश्चात् 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए। चुन्नीलाल शर्मा की कला जगत में भी एक अलग पहचान रही है। बिदाई एवं सम्मानसमारोह में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन, एडीएम देवेंद्र पटेल, डीईओ हिमांशु भारती सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ. शर्मा ने जुलाई 1986 में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। उनकी शैक्षणिक उपलब्धियाँ प्रेरणादायक हैं, जिनमें बीएससी, एमए (हिंदी, समाजशास्त्र, इतिहास), एमएसडब्ल्यू, बीएड, एमबीए, लोक संगीत में डिप्लोमा और समाज कार्य में पीएचडी शामिल हैं। वे एक प्रेरक वक्ता और समर्पित समाजसेवी के रूप में भी व्यापक पहचान रखते हैं। विगत तीन दशकों में उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों, प्रशासनिक अकादमियों एवं प्रशिक्षण संस्थानों – जैसे लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी, मसूरी और छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी – में करियर मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए हैं। उनके विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति सम्मान, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान, स्व. हीरा सिंह गौतम सम्मान, ‘जियो दिल से’ राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं। साथ ही, वर्ष 2011 में अमेरिका के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम (IVLP) में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
लेखन के क्षेत्र में भी डॉ. शर्मा की भूमिका प्रेरणास्पद रही है। उन्होंने 30 से अधिक प्रेरक पुस्तकें लिखीं हैं, जो युवाओं एवं समाज को जागरूक करने का कार्य करती हैं।