मिसाल न्यूज़
17 जून को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘लव लेटर’ का गीत “का जादू करे संगवारी…..” एवं “हल्लू हल्लू दिल मा समा गे…” यू ट्यूब पर काफ़ी छाया हुआ है। इन दोनों गीतों के लिए आवाज़ दी है अनुराग शर्मा एवं चम्पा निषाद ने।
छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर अनुराग शर्मा बताते हैं- “लव लेटर के लिए मैंने चार गाने गाए हैं। चारों में चम्पा निषाद की भी मधुर आवाज़ है। सबसे पहले “का जादू करे संगवारी…” रिलीज़ हुआ। इसे संगीत प्रेमियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने को 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 30 हज़ार से अधिक इसके रील्स इंस्टाग्राम पर बन चुके हैं। दूसरा गीत “हल्लू हल्लू दिल मा समा गे…” भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है। सभी गानों का संगीत तैयार किया है उत्तम तिवारी जी ने। तिवारी जी ने ही यह फ़िल्म निर्देशित की है। अनुराग बताते हैं- “लव लेटर के अलावा मिस्टर मजनू, रोमियो राजा, संजू के दुल्हनिया, दुल्हिन उहि जो पिया मन भाय एवं शहरवाली तोला बनाहू घर वाली फ़िल्मों में भी आपको मेरे गीत सुनने मिलेंगे।”
उल्लेखनीय है कि अनुराग को अब तक तक 7 बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवार्ड मिल चुका है। वे १ हजार से अधिक छत्तीसगढ़ी और दूसरे भाषाओं के गाने गा चुके हैं।