मिसाल न्यूज़
रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आज नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सभापति को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि रजबंधा स्थित शहीद स्मारक भवन को नगर निगम किसी ठेका एजेन्सी को नहीं देते हुए उसके मूल स्वरूप में रखा जाए। यदि वहां एजेन्सी के माध्यम से व्यवसाय होने लगा तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की इस ऐतिहासिक धरोहर पर आघात पहुंचेगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष मुरली मनोहर खण्डेलवाल एवं अरुण दुबे ने सभापति से अनुरोध करते हुए कहा कि शहीद स्मारक भवन को निजी एजेंसी को रखरखाव के लिए जो दिया जा रहा है उसका टेंडर जारी होने की सूचना मिली है। उत्तराधिकारी संगठन इसका विरोध करता है। शहीद स्मारक स्वतंत्रता संग्राम सेेनानियों के त्याग और बलिदान का स्मारक है। इसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाए। सभापति ने इस मसले पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। सभापति से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के महासचिव सुनील बाजारी, पूर्व डीआईजी प्रदीप नारायण तिवारी, श्रीमती सविता पाठक, अनिल कुमार गुप्ता, सुरेश मिश्रा, प्रभात मिश्रा, पूर्व प्रोफेसर के. के. अग्रवाल, अजय कुमार जैन, राजेन्द्र उमाठे, राजेन्द्र चतुर्वेदी,रमादत्त जोशी, प्रभा शर्मा एवं डाक्टर रेखा जोशी शामिल थे।

