मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रोड्यूसर अलक राय की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मया दे दे मयारू-2 का मुहूर्त आज हटकेश्वर महादेव मंदिर रायपुरा में गरिमामय सामरोह में हुआ। इस फ़िल्म को निर्देशक व्दय प्रेम चंद्राकर एवं भूपेंद्र साहू की जोड़ी निर्देशित करने जा रही है।
प्रोड्यूसर अलक राय ने बताया कि पूजा अर्चना के साथ कलाकारों एवं टेक्नीशियनों की मौजूदगी में पूजा पाठ के साथ विधि विधान से मुहूर्त हुआ। इस अवसर पर निर्देशक व्दय प्रेम चन्द्राकर व भूपेन्द्र साहू, डीओ पी दिलीप राय, कलाकार मन कुरैशी, लक्षित झांझी, दीक्षा जायसवाल, इशिका यादव, पद्मश्री ममता चन्द्राकर एवं पूरवी चन्द्राकर उपस्थित थे।