“नो हेलमेट नो पेट्रोल” 1 सितंबर से… पेट्रोल पंप एसोसिएशन का निर्णय… उप मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्वतः आगे आ कर “नो हेलमेट नो पेट्रोल” का अभियान जिले में शुरू करने जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री अरूण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा। धगट ने कहा कि रायपुर में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने और कभी-कभी मौत की अत्यंत दुखद खबरें सामने आ रही हैं। दुर्घटना के बाद मालूम होता है अधिकतर दो-पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण दुर्घटना होने पर उन्हें सर में चोट लगी। धगट ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक में समाजिक हित में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। 1 सितंबर से इसकी शुरूआत की जाएगी। पंपों में हेलमेट पहनने पर ही दो-पहिया वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। धगट ने आग्रह किया कि इस सामाजिक कार्य में प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता होगी जिससे शहर के सभी पेट्रोल पंप में 1 सितंबर से इस अभियान को मूर्त रूप दे सकें। इसके माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही एसोसिएशन ने सभी आम नागरिकों से भी आग्रह किया कि दो-पहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, यह आप और आपके परिवार के लिए आवश्यक है। इस अभियान में आमजनों का सहयोग चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *