डॉ अजय सहाय को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के हाथों मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

मिसाल न्यूज़

श्रीनगर के शेर ए कश्मीर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिजिशियन एवं समाजसेवी डॉ अजय सहाय को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अति विशिष्ट समाज सेवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत सरकार के केबिनेट मंत्री रामदास आठवले विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

विदित हो कि डॉ अजय सहाय विगत चार दशकों से समाज के कमजोर तबकों, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों, पिछड़े ट्राइबल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। साथ ही उन्हें सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं, सामाजिक बुराइयों और अस्वच्छता से होने वाली परेशानियों के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी दे कर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। अपने अभियानों के दौरान वे निशुल्क दवाईयों, हेल्थ सप्लीमेंटस,स्टेशनरी और स्पोर्ट्स आइटम्स, सेनेटरी नैपकिन्स,चरण पादुकाओ , छतरियों आदि का भी वितरण करते हैं। उनके अस्पताल में भी गरीब मरीजों के नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। देश में डायबिटीज रोग के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डॉ सहाय द्वारा “कभी भी, कहीं भी ” डायबिटीज डिटेक्शन कैंप्स का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में आगंतुकों के खून में रक्त शर्करा की जांच की जाती है और मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *