रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम जाकर ली बैठक… कहा- “मेरे क्षेत्र में आने वाले हर वार्डों के नाम 10 लाख”… शिकवा शिकायतों का भी चला दौर…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मुद्दों पर नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक ली। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्डों में 10-10 लाख का स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की। कांग्रेस पार्षदों ने जहां समस्याओं का चिट्ठा सामने रखा, वहीं भाजपा की निगम सरकार ने अपने चल रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया। तो किसी एमआईसी सदस्यों ने खराब हालातों के लिए नगर निगम की पिछली कांग्रेस सरकार को जी भर के कोसा। बैठक में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर एवं निगम कमिश्नर विश्वदीप मौजूद थे।

नगर निगम के सामान्य सभा हॉल में हुई इस समीक्षा बैठक में महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं सभापति सूर्यकांत राठौड़ से लेकर एमआईसी सदस्यों तथा अन्य पार्षदों ने दृढ़ता से अपनी बातें रखी। विधायक ने सफाई, पेयजल, जलभराव जैसी की समस्याओं की जानकारी ली। विधायक निधि, अधोसंरचना मद, शासन निधि, सामान्य निधि के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। सभी विकास कार्यों को जनहित की दृष्टि से समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि जब से महापौर बनी हूं तब से पार्षदों की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित निदान का हरसंभव प्रयास करती रही हूं। महापौर ने विधायक निधि से 10-10 लाख रू. की घोषणा का स्वागत किया तथा विधायक पुरंदर मिश्रा को हार्दिक धन्यवाद दिया।
महापौर ने अधिकारियों को पेयजल समस्या के त्वरित निदान हेतु आवश्यक तकनीकी समाधान करवाने के निर्देश दिये। महापौर ने सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाने उपलब्ध संसाधनों एवं सफाई कामगारों से स्वच्छ शहर बनाने निरंतर मॉनिटरिंग कर कार्य किये जाने कहा। महापौर ने पार्षदों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राथमिकता से जन समस्याओं के त्वरित समाधान करने हरसंभव प्रयास करेंगी।

सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दीपावली पूर्व शहर की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुधारकर चुस्त दुरूस्त बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि घर के लिए एलईडी बल्ब खरीदकर लाते हैं तो उसकी भी 11 महीने की गारंटी होती है, वहीं शहर में स्ट्रीट लाइट लगने के बाद वह कब फेल हो जाए कोई ठिकाना नहीं। सभापति ने कहा कि वार्ड एक्शन प्लान और सिटी डेव्हलपमेंट प्लान शासन को भेजने के बाद शीघ्र ही शासन से स्वीकृति मिलने पर रायपुर शहर का सभी 70 वार्डों में दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर समान रूप से शासन की मंशा अनुसार विकास होते दिखेगा।

निगम कमिश्नर विश्वदीप ने कहा कि महापौर के साथ मेरे व्दारा वार्डों का निरीक्षण करने के दौरान जो भी समस्याएं सामने आती रही हैं उनके तत्काल निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जाता रहा है। रायपुर उत्तर विधानसभा के वार्डों में विधायक जी के निर्देश पर जनसमस्याओं के समाधान हेतु नगर निगम तत्परता से कार्य करेगा।

कांग्रेस पार्षद आकाश तिवारी ने कहा कि ऐसा उदाहरण सामने आ चुका है कि विधायक जी की मौजूदगी में लाखों के काम की घोषणा हुई और वह शुरु ही नहीं हो पाया। विश्वास तभी जमता है जब काम होता है। एक अन्य कांग्रेस पार्षद शेख मुशीर ने कहा कि मौदहापारा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नाला तक जाम रहता है। इस पर सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि अंडर ग्राउंड नाला ऊपर से बंद रहेगा तो यह हाल होना ही है। प्रयास यह करें कि बंद नाले को कैसे खुलवाया जाए।

एमआईसी सदस्य महेन्द्र खोड़ियार ने कहा कि इतना बड़ा रायपुर शहर है, एक ही डॉग कैचर वाहन है। नगर निगम दस जोनों में बंटा हुआ है। होना यह चाहिए कि हर जोन में एक डॉग कैचर वाहन हो। एमआईसी सदस्य अवतार भारती बागल ने कहा कि नगर निगम इस समय जिन बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है वह पिछली छत्तीसगढ़ सरकार व पिछली नगर निगम की कांग्रेस सरकार से विरासत में मिली हैं।

समीक्षा बैठक में एमआईसी सदस्य श्रीमती संजना संतोष हियाल, संतोष सीमा साहू, जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, पार्षदगण श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, श्रीमती कृतिका जैन, कैलाश बेहरा, आकाश तिवारी, शेख मुशीर, प्रदीप वर्मा, अपर कमिश्नरगण यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय व श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता यू. के. घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, समस्त उपायुक्तगण, जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, जोन 3 कमिश्नर रमेश जायसवाल एवं जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *