मिसाल न्यूज़
रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आज संगठन के प्रांतीय सचिव सुनील बाजारी के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय में निगम डिप्टी कमिश्नर अंजलि शर्मा से मिला। संगठन ने मांग रखी कि रजबंधा स्थित शहीद स्मारक परिसर में फूड जोन बनाने जो टेंडर निकला उसे निरस्त करने महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आश्वस्त किया है, अतः टेंडर निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
उत्तराधिकारी संगठन के इस अनुरोध पर सुश्री शर्मा ने प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा (जूनियर) को अपने कक्ष में बुलाकर निविदा निरस्त किये जाने हेतु फाईल की जानकारी प्राप्त की। डिप्टी कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि महापौर के उक्त निर्देश का जरूर पालन होगा। साथ ही सेनानी परिवार से जुड़े लोगों ने सूझाव रखा कि शहीद स्मारक ऑडिटोरियम के दाएं एवं बाएं काफी बड़ी जगह जो रिक्त है वहां सेनानियों की प्रतिमाएं एवं तैल चित्र लगाने जैसा निर्णय लिया जा सकता है।
डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में शैलेन्द्र राठौर, अनिल कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार उमाठे, आदित्य दुबे, मुकेश बाबरिया, अजय जैन, मंगल सिंग, धर्मेन्द्र पण्ड्या, श्रीमती बबीता नत्थानी, रमा जोशी, डॉ. रेखा जोशी एवं प्रभा जोशी शामिल थे।

