मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती बिजली दर के खिलाफ आज पंडित मोतीलाल नेहरु वार्ड (कचना) कांग्रेस कमेटी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस नेता गावेश साहू के नेतृत्व में विधानसभा रोड ओवर ब्रिज के पास छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की गई। पूर्व महापौर प्रमोद दुबे एवं प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों का उत्साह बढ़ाया।
प्रदर्शन के दौरान गावेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती बिजली दरों ने आम नागरिकों की परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया है। महंगाई के इस दौर में बिजली दर में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी बेहद चिंताजनक है। अगर बिजली दरों की बढ़ोतरी पर रोक नहीं लगाई गई और आम नागरिकों को राहत नहीं मिली तो आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर जन आंदोलन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, प्रदेश युवा कांग्रेस मुकुंद साहू, शैलेंद्र साहू, तरुण दुबे, संतोष साहू, फिरोज खान, सुनील वर्मा, सुमित मंडल, संजय वर्मा, अनुज शुक्ला, अर्सलान, नरेश साहू, विक्की खालसा, मुकेश साहू, पंकज साहू, तरुण साहू, रोमन साहू, महेंद्र साहू, घनश्याम यादव, रूपेश साहू, नेहाल, कुणाल, ओमकार निषाद, सतीश निषाद, पियूष साहू, विक्की साहू, रुपेश वर्मा, भोला विश्वकर्मा, तारण दास मानिकपुरी तथा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।