मिसाल न्यूज़
बारूका गांव (गरियाबंद) में आज अमन मूव्ही मार्क के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया देदे मयारू- 2’ की शूटिंग शुरू हुई। पूजा अर्चना के पश्चात् डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर एवं भूपेन्द्र साहू ने हीरो मन कुरैशी एवं हीरोइन इशिका यादव समेत अंजली चौहान, सुरेश गोंडाले, पूनम गोस्वामी एवं सोमनाथ साहू जैसे कलाकारों पर महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए। डीओपी दिलीप राय समेत पूरे तक्नीशियन पूरी शिद्दत के साथ फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं। आज शूट के दौरान ‘मया दे दे मयारू- 2’ के प्रोड्यूसर अलक राय मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अलक राय ने मया दे दे मयारू- 1 प्रोड्यूस किया था। पार्ट-1 को भी प्रेम चंद्राकर ने ही निर्देशित किया था।