मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम व्दारा शहीद स्मारक भवन के संचालन एवं संधारण कार्य हेतु निजी एजेंसी को सौंपने जारी की गई निविदा के विरोध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रांतीय पदाधिकारीगण सुनील बाजारी, श्रीमती बबिता नत्थानी एवं अजय जैन आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को स्मरण कराते हुए कहा कि पूर्व में आपको संगठन के अध्यक्ष मुरली मनोहर खण्डेलवाल द्वारा प्रतिनिधि मंडल के साथ इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। महापौर ने प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया कि निविदा निरस्त करने की प्रक्रिया फाइलों के माध्यम से आगे बढ़ चुकी है। निविदा शीघ्र ही निरस्त कर दी जावेगी। प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को यह भी अवगत कराया गया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन शहीद स्मारक भवन के ऑडिटोरियम के बाएं तथा दाएं तरफ रिक्त टेरेस पर सर्वसम्मति से कार्य योजना तैयार कर दर्शनीय स्थल बनाने हेतु ड्राइंग के साथ अपना सूझाव जल्द आपके सामने रखेगा।

