मिसाल न्यूज़
रायपुर। आबकारी विभाग व्दारा आज ऊर्जा पार्क (वीआईपी रोड) के पास स्थित आदित्य फार्म हाउस में छापा मारा गया। जहां 2 बोतल डबल ब्लैक लेबल, 3 बोतल ब्लैक लेबल, 4 बोतल वोडका एवं 12 कैन बीयर जब्त की गई। जब्त शराब व बीयर की कीमत 36 हजार रुपये से ऊपर बताई गई है। फार्म हाउस से प्रलय सोना को गिरफ्तार किया गया है। म
उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब और आबकारी अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्रीमती आर. शांगिता तथा कलेक्टर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती ज्योति शर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र दुबे, आरक्षक योगेश्वर तिवारी, आरक्षक योगेन्द्र पाण्डेय और आरक्षक बृजेश कुमार की टीम शामिल रही। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में अवैध शराब के व्यापार और तस्करी पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

