मिसाल न्यूज़
रायपुर। दानवीर भामाशाह वार्ड स्थित शशिबाला कन्या शाला में हुए अतिरिक्त शाला भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने आज वहां का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं राजेश मूणत के निर्देश पर यह अतिरिक्त निर्माण हुआ है। निरीक्षण के दौरान जोन 2 कमिश्नर डॉ आर.के. डोंगरे एवं कार्यपालन अभियंता पी. डी. घृतलहरे उपस्थित थे। सभापति ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को नये अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण करने आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।