मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक टाउन हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने बी.पी. पुजारी स्कूल राजातालाब के विद्यार्थियों के साथ अवलोकन किया। इस दौरान टाउन हॉल में बी.पी. पुजारी स्कूल की प्रभारी प्राचार्य सुश्री बावनकर, नगर निगम संस्कृति विभाग से संबंद्ध सुश्री निष्ठा जोशी की उपस्थिति थीं। उस दौरान सभापति ने बी.पी. पुजारी स्कूल के विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी पर आधारित प्रश्न पूछे। प्रश्नों के सही जवाब देने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को सभापति द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया।