मिसाल न्यूज़
रायपुर। गोलबाजार में चिकनी मंदिर के पास पसरा लगाकर (सड़क पर) जो लोग दुकानदारी करते रहे हैं दीपावली तक अस्थायी रूप से बूढ़ापारा में इंडोर स्टेडियम के बाजू उनके दुकान लगाने की व्यवस्था की गई है। इस आशय के निर्देश आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिनस्थ अधिकारियों को दिए। महापौर ने इंडोर स्टेडियम के बाजू वाली उस जगह का निरीक्षण भी किया।
उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व नजदीक होने पर गोलबाजार में चिकनी मंदिर के आसपास ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। जिसे देखते हुए नगर निगम ने चिकनी मंदिर के आसपास सड़क पर बैठकर दुकान लगाने वालों को हटाने की कार्यवाही की थी। इस कार्यवाही के बाद सोशल मीडिया में लोग लिखने लगे थे कि बड़े कब्जाधारी दुकानदारों को बख्श दिया जाता है, वहीं सड़क पर दुकान लगाने वालों के साथ बेरहमी की जाती है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने इसे गंभीरता से लेते हुए आज पसरा वालों के पक्ष में महत्वपूर्ण निर्णय लिया। दीपावली पर सड़कों पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए इन पसरा व्यावसायियों के लिए बूढ़ापारा में पुराना धरना स्थल पर दीपावली पर्व तक बैठने की अस्थायी व्यवस्था की गई है।
महापौर ने आज दोपहर बूढ़ापारा की उस जगह का निरीक्षण भी किया। इस दौरान नगर निगम जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, डिप्टी कमिश्नर (बाजार) श्रीमती जागृति साहू, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह एवं उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर उपस्थित थे।

