विधायक मोतीलाल साहू काठाडीह पीएम आवास कॉलोनी पहुंचे… तत्काल पंप लगवाकर पानी की समस्या का किया समाधान, सफाई करवाई तथा दिवाली से पहले रास्ते को जगमग करने दिए निर्देश…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू आज काठाडीह स्थित प्रधानमंत्री तथा बीएसयूपी आवासीय कॉलोनी में पहुंचे। वहां उन्होंने तत्काल नया पंप मंगवाकर पानी की समस्या का निराकरण किया। विधायक ने वहां न सिर्फ सफाई करवाई बल्कि मुख्य मार्ग पर दीपावली से पहले स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश भी दिए। काठाडीह मार्ग से प्रधानमंत्री आवास एवं बीएसयूपी कॉलोनी तक 165 स्ट्रीट लाईट पोल दीपावली के पहले लगाने की तैयारी की जा रही है।

विधायक मोतीलाल साहू सम्पूर्ण परिसर के सभी 52 ब्लाक में निवासरत लगभग 2200 परिवारों वाली इस कॉलोनी के लोगों से मिले। समस्याओं को सुना। परिसर में घूमकर समस्याओं को प्रत्यक्ष देखा। ब्लाक 6 से 11 तक के रहवासी दो बार पम्प जलकर खराब होने के कारण भारी जल संकट से जूझ रहे थे। विधायक के निर्देश पर जोन 10 जोन कमिश्नर ने तत्काल नया पम्प मंगवाकर उसे लगवाया और मात्र दो घण्टे में जल संकट का निराकरण हो गया।
विधायक ने जोन 10 अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लगभग डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछवाकर उसे काठाडीह तक फिल्टर प्लान्ट की पाईप लाईन से जोड़ दें, इससे पीएम आवास में रहने वालों को नदी का मीठा जल मिलने लगेगा। विधायक के निर्देश पर नगर निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग के सफाई गैंग ने उसी समय सम्पूर्ण परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया। कचरे को तत्काल निगम की कचरा गाड़ी से रवाना किया गया। विधायक ने पीएम आवास परिसर में जलभराव की समस्या दूर करने निर्देशित किया। विधायक के निर्देश पर पीएम आवास कॉलोनी के बगल से 49 लाख की लागत से बनने वाले नाला का प्रस्ताव नगर निगम जोन 10 द्वारा निगम मुख्यालय  व्हाइट हाउस में भेजा गया है।

जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे ने बताया कि महापौर श्रीमती मीनल चौबे और निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा काठाडीह मार्ग से प्रधानमंत्री आवास एवं बीएसयूपी आवास परिसर तक 165 स्ट्रीट लाईट पोल दीपावली के पहले लगाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह दीपावली के समय पीएम आवास तरफ की सड़क रोशनी से जगमगा उठेगी।

पीएम आवास  परिसर में विधायक मोतीलाल साहू के भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता आशीष शुक्ला, सहायक अभियंता योगेश यदु,, उप अभियंता सुश्री निवृत्ति परमार एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी अमित बेहरा सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *