मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित छॉलीट्यूब अवॉर्ड समारोह में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ एवं अभिनेता डॉ अजय सहाय को ‘रियल लाइफ हीरो अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों चिकित्सा एवं सार्थक सिनेमा के माध्यम से की गई अति विशिष्ट समाज सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में दिलीप षड़ंगी, संतोष जैन, सतीश जैन, मनोज वर्मा, मोहन सुंदरानी सहित तमाम फिल्मी हस्तियां, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
विदित हो कि डॉ. सहाय विगत साढ़े तीन दशकों से दूरस्थ ग्रामीण अंचलों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, दुर्गम पहाड़ियों व जनजाति बाहुल्य इलाकों में निशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्तियों तक पहुंचकर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराते रहे हैं। सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं और सामाजिक कुरीतियों के प्रति उन्हें जागरूक करते रहे हैं। वे एक फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक व पटकथा लेखक भी हैं। ज्वलंत विषयों पर उन्होंने दर्जनों शॉर्ट फिल्मों, वृत्त चित्रों, प्रोमोज़ और नाना प्रकार के संदेशजनक कार्यक्रमों की रचना की है, जो दूरदर्शन वा अन्य टीवी चैनलों द्वारा लगातार प्रसारित किए जाते रहे हैं। डीडी किसान चैनल द्वारा प्रसारित राष्ट्रीय धारावाहिक ‘परिवर्तन’ जो कि स्वच्छ भारत अभियान पर केंद्रित था का निर्देशन एवं उसकी मूल पटकथा का लेखन डॉ सहाय के द्वारा किया गया था। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता के उद्देश्य से सन् 2018 व 2020-21 में रायपुर में आयोजित दूसरे और तीसरे राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में डॉ. सहाय द्वारा लिखित, निर्मित व निर्देशित शॉर्ट फिल्मों क्रमशः ‘कैसे बताऊं’ एवं ‘नोनी’ को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए थे। साथ ही सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक के राष्ट्रीय पुरस्कार भी उनकी झोली में गए थे। ये पुरस्कार उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीशों के हाथों प्राप्त हुए थे।
अपने समय की बेहद लोकप्रिय टीवी स्वास्थ्य पत्रिका ‘कल्याणी’ के कुछ विशेष हिस्सों का लेखन व निर्देशन भी डॉ सहाय ने किया था। इस पत्रिका को ‘बिल गेट्स मलेरिया इंटरनेशनल अवॉर्ड’ प्राप्त हुआ था। इसका नामांकन रोज -डी-ओर अवॉर्ड के लिए भी हुआ था। वर्ल्ड टेलीविजन की दुनिया में इसे ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष माना जाता है। डॉ. सहाय दर्जनों सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा भोजपुरी, उड़िया, बॉलीवुड, साउथ व विदेशी फिल्मों में नाना प्रकार की भूमिकाएं निभाकर अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।