महापौर मीनल चौबे ने रखा जापान की टोयोटा सिटी में कदम, बड़े अनुभव लेकर लौटेंगी नगर निगम

मिसाल न्यूज़

रायपुर। संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामले विभाग (UNDESA) के आमत्रंण पर जापान  की टोयोटा  सिटी में 14 से 16 अक्टूबर तक 3 दिवसीय 2025 अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम का आयोजन होने जा रहा है। इसमें हिस्सा  लेने रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे टोयोटा सिटी पहुंच चुकी हैं।

संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास कार्यालय (UNOSD) संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UNDESA) के सतत् विकास लक्ष्यों (DSDG) प्रभाग के अंतर्गत है। इसके व्दारा 2025 अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम का आयोजन टोयोटा सिटी, जापान में किया जा रहा है। यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय विकास केंद्र (UNCRD), UN-Habitat और टोयोटा सिटी के सहयोग से किया जा रहा है। इस फोरम में राष्ट्रीय सरकारों, स्थानीय निकाय प्रमुखों, संघों, के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। ये आमंत्रित प्रतिनिधि 2030 एजेंडा पर  विचार मंथन करेंगे, जिससे बड़े विकास लक्ष्यों (SDGs) को लेकर पाँच वर्षों में काम किए जा सकें। इस फोरम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय और क्षेत्रीय सरकारों को नीति संवाद और ज्ञान साझा करने के लिए वार्षिक मंच प्रदान करना है, ताकि 2030 एजेंडा और एसडीजी के क्रियान्वयन से जुड़े मुख्य पहलुओं पर चर्चा की जा सके।

यह फोरम स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सरकारों के लिए एक रणनीतिक अवसर होगा, जहाँ वे भविष्य के लिए Financing for Development 2025 जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक एजेंडों को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *