विधायक मोतीलाल साहू ने ली जोन 9 में बैठक… दीपावली से पहले पीएम एवं बीएसयूपी आवासीय परिसरों में सफाई, पेयजल व स्ट्रीट लाईट व्यवस्था ठीक करने के निर्देश…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आज नगर निगम के जोन क्रमांक 9 के दफ्तर पहुंचकर महत्वपूर्ण बैठक ली। विधायक ने दीपावली पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना आवासीय परिसरों की सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। साथ ही पेयजल संकट का समाधान करने सड्डू में जल्द नई पानी टंकी के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने कहा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप एवं जोन 9 अध्यक्ष गोपेश साहू उपस्थित थे।

बैठक में विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि जोन 9 क्षेत्र में आने वाले सभी तालाबों, उद्यानों, मुक्तिधामों को आगे और विकसित करने प्रस्ताव तैयार कर दें। विधायक ने जोन 9 में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में  पार्षदगण खेम कुमार सेन, श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा, श्रीमती रेणु जयंत साहू, श्रीमती सावित्री धीवर, देवदत्त द्विवेदी, मोहन कुमार साहू, निगम अपर कमिश्नर श्रीमती कृष्णा खटीक, प्रभारी अधीक्षण अभियंता व्दय राजेश राठौर, जोन 9 कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा (सीनियर) व शरद ध्रुव, प्रभारी कार्यपालन अभियंता विद्युत संदीप शर्मा, एवं स्वच्छ भारत मिशन सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता योगेश कडु उपस्थित  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *