मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जापान में आयोजित “इंटरनेशनल मेयर्स फोरम” के अंतिम दिवस के समापन सत्र में सक्रिय भागीदारी की।
वैश्विक मंच पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के बाद श्रीमती चौबे 18 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे राजधानी रायपुर वापस लौटेंगी। महापौर ने कहा कि जापान से प्राप्त अनुभवों को रायपुर में शहरी विकास, स्वच्छता और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में लागू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
18 अक्टूबर को पार्षद एवं समर्थकगण स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (माना) में महापौर का आत्मीय स्वागत करेंगे। महापौर ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेयर्स फोरम में जापान में पी पी पी मॉडल के कार्यों, आर आर आर रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज, स्कूलों में कचरा पृथककरण, जन जागरूकता, शहरी वित्तीय प्रबंधन, सतत् विकास कार्यों सहित अन्य विविध महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी की।
श्रीमती चौबे ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ जापान के सांसद ओनिशी योहेई (LDP – Liberal Democratic Party) से मुलाकात कर भविष्य के शहरी विकास के अवसरों पर चर्चा की।
फोरम के समापन के अवसर पर श्रीमती चौबे ने जापान में बसे हिन्दू स्वयंसेवकों से मुलाकात की और रायपुर नगर के विकास, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर सकारात्मक संवाद किया।