रायपुर। पूर्व महापौर प्रमोद, दुबे प्रदेश कांग्रेस सचिव दिलीप चौहान सहित सिंधी साहित्य एकेडमी के सदस्यों ने आज अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ दिवाली मनाई। कौशल विकास अंतर्गत बच्चों व्दारा बनाए गए रुमाल ,दीया एवं फ्लॉवर पॉट को प्रमोद दुबे एवं अन्य आगन्तुकों ने खरीदकर उनका उत्साह बढ़ाया। दिव्यांग बच्चों के खातों में उनके व्दारा बनाए गए वस्तुओं की राशि ट्रांसफर की गई। पूर्व महापौर ने बताया कि गज़ब की कलाकारी इन बच्चों में देखने को मिली। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि हर त्यौहार में उपयोग होने वाली वस्तुएँ बनाकर बच्चे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हैं।
अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों व्दारा बनाये गिफ्ट खरीदकर प्रमोद दुबे ने मनाई दिवाली
