रायपुर। भाठागांव स्थित सरयूपारीण ब्राह्मण समाज भवन में 26 अक्टूबर को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार के 75 पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे अधिकारियों के सम्मान से समाज की नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। सम्मान समारोह में विधायक पुरंदर मिश्रा, दंडी स्वामी डॉ इन्दुभवानंद महराज, पूर्व संयुक्त संचालक लोक अभियोजक एन. चतुर्वेदी एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी उपस्थित रहेंगे।

