मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने आज आदेश जारी कर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस पार्षद आकाश तिवारी को अधिमान्य कर दिया। 29 अक्टूबर को 11 बजे होने जा रही नगर निगम की सामान्य सभा में आकाश तिवारी नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से हिस्सा ले सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में हुई नगर निगम की सामान्य सभा एवं विशेष सामान्य सभा में कांग्रेस पार्षद संदीप साहू ने नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से हिस्सा लिया था। निगम मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष के बाहर संदीप साहू के नाम की पट्टिका भी टंगी हुई थी। हालांकि अभी तक की स्थित में संदीप साहू कभी भी नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठते नहीं दिखे थे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने नगर निगम पत्र भेजकर आकाश तिवारी के नेता प्रतिपक्ष होने की सूचना दी थी। पिछले क़रीब 8 महीने से स्थिति साफ नहीं हो पा रही थी कि आखिर निगम प्रतिपक्ष कौन होगा।

सामान्य सभा में कल सर्वप्रथम पिछली सामान्य सभा की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी। तदुपरान्त निर्धारित नियमावली के अनुसार प्रक्रिया के अंतर्गत एक घण्टे का प्रश्नकाल होगा। इसके पश्चात् निर्धारित 14 एजेंडों पर क्रमवार चर्चा होगी।

