मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा में आज आकाश तिवारी नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से शामिल हुए। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बुके देकर नये नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी का स्वागत किया। नगर निगम सचिव श्रीमती संगीता साहू ने भी नये नेता प्रतिपक्ष को बुके देकर सदन में उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय कि समान्य सभा से ठीक एक दिन पहले कल 28 अक्टूर को नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में अधिमान्यता देने पत्र जारी किया था।

