मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने कहा कि कबीर नगर में अवैध प्लाटिंग पर हमारे जोन दफ्तर व्दारा किसी भी तरह का सड़क निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है।
राजेश्वरी पटेल ने कहा कि एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें कबीर नगर मस्जिद के पास की एक सड़क का अवैध रूप से निर्मित होना बताया जा रहा है। आज उक्त सड़क का निरीक्षण किया गया। आसपास के रहवासियों से ज्ञात हुआ कि वह सड़क लगभग दो वर्ष पूर्व से निर्मित है। उक्त सड़क का निर्माण जोन 8 द्वारा नहीं किया गया है। उक्त सड़क का निर्माण अन्य विभाग द्वारा किया गया है। वीडियो में दिखाई जा रही द्वितीय सड़क एकता चौक के पास की है और इस सड़क का निर्माण भी जोन 8 द्वारा नहीं किया गया है।

