बिहार चुनाव में जुटे मंत्री गजेन्द्र यादव…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में छत्तीसगढ़ के शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव सक्रिय रूप से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। वे छपरा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न गांव, बाजार, समाज के बीच पहुंचकर जनता से संवाद कर रहे हैं। गजेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तर और बिहार में डबल इंजन की सरकार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन मॉडल, दोनों ही प्रदेशों में विकास की नई मिसाल बन रहे हैं। बिहार की जनता को भी उसी पारदर्शी, जनसेवी और परिणाममुखी शासन का लाभ मिलेगा।

गजेन्द्र यादव ने छपरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती छोटी कुमारी के समर्थन में व्यापारियों, युवाओं और आम नागरिकों से मुलाकात कर छठ पर्व की में शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए को एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार किए हैं, जो अब हर घर तक पहुँच चुके हैं। उन्होंने गांव गांव में प्रचार के दौरान मतदाताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः एनडीए सरकार बनाकर बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में सहयोग करें। यादव सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *