बृजमोहन अग्रवाल ने ‘सूर्य किरण’ की सफलता पर आम जनता, रक्षा मंत्री एवं उपराष्ट्रपति के प्रति जताया आभार

रायपुर। राजधानी में सम्पन्न हुआ ‘सूर्य किरण’ कार्यक्रम अपनी भव्यता और ऐतिहासिक सफलता के साथ छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ गया। देश की सैन्य शक्ति, अनुशासन और जनसहभागिता के इस अद्भुत संगम को देखने हजारों नागरिक उमड़े। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी आयोजकों, सैनिक बलों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग इस आयोजन की सफलता का प्रमुख आधार रहा। अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं रक्षा मंत्री को आमंत्रण पत्र लिखकर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुरोध किया था, जिसे रक्षा मंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति का भी हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने ‘सूर्य किरण’ रजत जयंती समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस आयोजन की गरिमा को कई गुना बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने देशभक्ति, संगठन और नवयुवाओं की राष्ट्र सेवा भावना को नई दिशा दी है। अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह से ‘सूर्यकिरण’ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की पहचान और भारत की एकता का प्रतीक बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *