मिसाल न्यूज़
रायपुर। बाल गंगाधर तिलक वार्ड (गुढ़ियारी) में घर का नक्शा पास करवाकर उस जगह पर 3 स्थानों पर दुकानें खोल दी गई थीं। नगर निगम के जोन 1 की टीम ने आज इन तीनों दुकानों को सील कर दिया।
नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर आज जोन 1 कमिश्नर दिव्या चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज तिलक नगर व आसपास क्षेत्र में अभियान चला। घर का नक्शा पास कराकर वहां पर खोल दी गई दुकानों को तो सील किया ही गया, साथ ही 3 अन्य दुकानों लक्ष्मी मेडिकल, बीकानेर स्वीट्स एवं जूसी फैक्ट्री में भारी गन्दगी मिलने पर वहां सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गई। इसके अलावा भारत माता चौक से लेकर रिंग रोड तक अभियान चलाकर 22 अवैध ठेले व गुमटियों को हटाया गया। इन सभी कार्यवाही में जोन 1 कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा, सहायक अभियंता शरद देशमुख, जोन सहायक राजस्व अधिकारी मनीष मरकाम सहित नगर निवेश व राजस्व विभाग के कर्मचारियों की भूमिका रही।
प्रोफेसर कॉलोनी
में 2 दुकानें सील
जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला सहित अन्य संबंधित राजस्व विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति में महामाया मन्दिर वार्ड अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में दो दुकानों की नगर निगम में बकाया राशि अदा नहीं होने पर उन्हें सीलबंद किया गया।

