मिसाल न्यूज़
रायपुर। उप मुख्यमंत्री (गृह) विजय शर्मा 10 नवंबर सुबह सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिमलीपेंटा के आश्रित ग्राम पुवर्ती पहुंचे। इसी गाँव से छत्तीसगढ़ के दो सबसे बड़े नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा निकले हैं, जहाँ आज भी उनके परिजन निवास करते हैं। विजय शर्मा ने हिड़मा की माता श्रीमती माड़वी पुंजी तथा बारसे देवा की माता श्रीमती बारसे सिंगे से मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री इनसे कहा कि हिड़मा व देवा पुनर्वास करते हैं तो सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। नक्सल लीडर की माताओं ने भी वीडियो जारी कर अपने बेटों को पुनर्वास करने कहा है।
उप मुख्यमंत्री के साथ गई टीम में बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज , सूकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव, सूकमा एसपी किरण चौहान तथा पुवर्ती के ग्रामवासी उपस्थित थे।

