मिसाल न्यूज़
रायपुर। दीपक साहू, राज वर्मा, हिरनमयी दास एवं अराधना साहू स्टारर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘एम.ए.प्रीवियस’ के प्रदर्शन के चौथे ही दिन किसी ने नियम कानून को ताक में रखकर पूरी फ़िल्म को मोबाइल पर उतार लिया और यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया। इससे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में भारी रोष है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज राजधानी रायपुर में सिविल लाइन स्थित सीएसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रोड्यूसर एवं एक्टर राज वर्मा ने ज्ञापन में कहा कि मेरी फिल्म ‘एम.ए. प्रीवियस’ छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में 7 नवंबर को रिलीज़ हुई है। किसी ने सिनेमा हॉल में इसका अवैध रूप से मोबाइल के माध्यम से वीडियो बनाकर पूरी फिल्म को गैरकानूनी तरीके से 10 नवम्बर को दोपहर 12 बजे के आसपास SHORYA RIDER नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में ही तीन लाख से भी अधिक लोगों ने यू ट्यूब चैनल पर इस फ़िल्म को देख लिया। फलस्वरूप ‘एम.ए. प्रीवियस’ के मुझ निर्माता को लाखों रूपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। मानसिक पीड़ा से अलग गुज़र रहा हूं। साथ ही इस चैनल के वीडियो को वापस डाउनलोड कर अन्य चैनल्स VEER (VEER23 GHANI25), POKHAN LAL SAHU, MG CG STUDIO, MC STORYCREATOR. AR IOFI, BS SHORTS VIDEO, SATYA 76 के द्वारा भी यू ट्यूब में अपलोड किया गया है। अनुरोध है इन चैनल्स के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
ज्ञापन सौंपने गए लोगों में प्रोड्यूसर-एक्टर राज वर्मा समेत सतीश जैन, मनोज वर्मा, अनुपम वर्मा, अलक राय, रॉकी दासवानी, नीरज विक्रम, नीरज वर्मा, राजा दासवानी, लक्की रंगशाही, जयेश कुमार, तरुण सोनी, प्रसन्ना गट्टानी, दीपक श्रीवास्तव एवं पी.एल. एन. लक्की शामिल थे।

