नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पानी में डूबने से मृत 2 बच्चों के परिजनों से मिले… दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…

रायपुर। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी आज हीरापुर जरवाय क्षेत्र पहुंचे और वहां पानी में डूबकर मृत 2 बच्चे आलोक एवं सत्यम के परिवार वालों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि बिल्डर एवं निगम के दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

आकाश तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा कि बिल्डर द्वारा सुरक्षा की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में बिना सुरक्षा मापदंड का पालन किए हुए 30 फीट गहरे गड्डे को खोदकर खुला छोड़ दिया गया। उक्त कार्य की नगर निगम अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली। पूर्व की घटनाओं को भी अनदेखा किया। पूर्व में  सितंबर 2023 में रायपुर के लाखे नगर में निर्माण अधीन परिसर पर दो बच्चों मोहम्मद आवेश और आबिद खत्री की डूबने से ही मौत हो गई थी। अप्रैल 2025 रामनगर स्थित गुलमोहर पार्क स्थल क्षेत्र में नगर निगम ने जो गड्ढे खोद रखे थे उनमें तीन बच्चे एक साथ गिरे थे जिसमें 7 वर्षीय दिव्यांग की डूबने से मौत हो गई थी। आज मैं जब उक्त स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचा तो पाया कि मुरूम मिट्टी, गिट्टी व रेती का ढेर लगा हुआ है। पीछे 30 फीट खुला और गहरा गड्ढा किया हुआ था। चारों तरफ से गड्ढे को ढका नहीं गया था। यह देखकर भी हमारे निगम के जिम्मेदार अधिकारी सो रहे थे। कोई सामान्य व्यक्ति अगर घर निर्माण करवाने जाता है, कोई कहीं ठेला लगा लेता है, गुमटी लगा लेता है तो उन गरीबों पर नगर निगम के अधिकारी हमेशा कार्यवाही करने के लिए तैयार रहते हैं, क्या इस घटना के लिए उन अधिकारियों की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? जब मैंने स्थानीय लोगों से बात की तो पता चला कि जोन कमिश्नर को बार-बार इस गड्ढे के बारे में पत्र दिया गया था। इस प्लॉट को लेकर शिकायत की गई थी। स्थानीय पार्षद संदीप साहू की मांग पर भी निगम ने अनदेखी की, विचार नहीं किया। भविष्य में बिल्डर द्वारा मृतक बालक आलोक एवं सत्यम के परिवार को 15-15 लाख का चेक देने से उक्त घटना को हम भूल जाएंगे और दोषी लोग फिर बच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *