मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज राजधानी रायपुर की सफाई व्यवस्था सुधारने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व रामकी कंपनी के सुपरवाइजरों की बैठक ली। महापौर ने कहा कि रामकी कंपनी टोल फ्री नंबर जारी करे, ताकि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ी के नहीं आने पर नागरिक उस पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकें।
महापौर ने कहा कि जिस दिन का कचरा हो उसी दन उठे। रायपुर शहर पर राजधानी का लेवल लगा हुआ है यहां अनेक स्थानों पर इधर उधर कचरा पड़े नजर आता है। लोग डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में कचरा नहीं देकर इधर-उधर फेंक देते हैं। सफाई व्यवस्था सुधारने जनजागरण अभियान चले। महापौर ने कहा कि व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों, घरों से शत प्रतिशत कचरा लेना अनुबंधित रामकी कंपनी की जिम्मेदारी है। इसके लिए उसे तत्काल सुपरवाईजर एवं संसाधन बढ़ाकर तेजी से कार्य करना चाहिए। जिम्मेदारी का निर्वहन होते नहीं दिखा तो कार्यवाही का सामना करने तैयार रहें। सफाई व्यवस्था सुधारने निगम अधिकारीगण एवं रामकी कंपनी के प्रतिनिधिगण पार्षदों से समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता योगेश कडु, रामकी कंपनी के लोकल हेड योगेश कुमार एवं दसों जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

