मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने आज पण्डित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के जोन 4 के अधिकरीगण उनके साथ थे। निगम कमिश्नर ने वार्ड पार्षद और निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी से उनके वार्ड की जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की।

निगम कमिश्नर ने जोन 4 के अफसरों को फौव्वारा चौक बैरनबाजार के पास ई लाइब्रेरी का प्रस्ताव शीघ्र देने के निर्देश दिए। मार्ग विभाजकों के मध्य के पौधों की व्यवस्थित कटिंग करवाकर उनमें हरियाली कायम रखने नियमित पानी देने के निर्देश दिए।महापुरुषों, शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं के समुचित संधारण और आवश्यक रंग- रोगन करवाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव देने कहा। मुख्य मार्गों को कब्जा मुक्त करवाने कहा। नालियों और नालों की सफाई करवाकर निकास प्रबंधन सुगम करने निर्देशित किया।
निगम कमिश्नर के इस निरीक्षण के दौरान अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, जोन 4 कमिश्नर अरुण ध्रुव तथा कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह उपस्थित थे।

