प्रोड्यूसर राज वर्मा का अनूठा प्रयोग- फ़िल्म पूरी, रिलीज़ की तारीख़ भी तय… नाम ‘धनेश के आराधना’ की घोषणा आज…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के प्रोड्यूसर राज वर्मा ने एक अनूठा प्रयोग किया। उन्होंने अपनी फ़िल्म पहले बनाई नाम बाद में रखा। आज नाम की घोषणा कर भी दी- ‘धनेश के अराधना’। यह 25 दिसंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज़ होने जा रही है। इसमें सितारे हैं धनेश साहू व आराधना साहू। वही धनेश-आराधना जिनकी जोड़ी इन दिनों यू ट्यूब पर तहलका मचाई हुई है।

रायपुर प्रेस क्लब में अपने फ़िल्म की नाम की घोषणा करते हुए प्रोड्यूसर राज वर्मा एवं डायरेक्टर एवं राइटर प्रणव झा ने संयुक्त रुप से बताया कि हमारी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म एम.ए. प्रीवियस इन दिनों निरंतर  सफलता की ओर आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं एग्जिबिशन के लक्ष्य को लेकर स्थापित कंपनी अरण्य सिनेमा की अगली पेशकश ‘धनेश के आराधना’ है। नया प्रयोग की तरफ कदम बढ़ाते हुए आज हम हमने इसका फर्स्ट लुक और टाइटल रिवील किया।

प्रोड्यूसर राज वर्मा ने बताया कि इससे पहले मेरा प्रोडक्शन हाउस अरण्य सिनेमा 5 छत्तीसगढ़ी फ़िल्में ‘तरी हरी नाना’, ‘मनमोहिनी’, ‘बी.ए. फाइनल ईयर’, ‘दूल्हा राजा’ एवं ‘एम.ए. प्रीवियस’ का निर्माण कर चुका है। ‘धनेश के आराधना’ में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर धनेश साहू पहली बार हीरो की भूमिका में आ रहे हैं। धनेश के इंस्टाग्राम में 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं। वे हास्य वीडियो बनाते हैं। धनेश के अपोजिट अराधना साहू नज़र आएंगी। राज वर्मा ने बताया कि आराधना को मैंने ‘एम.ए. प्रीवियस’ से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में इंट्रोड्यूस किया। ‘धनेश के आराधना’ उनकी दूसरी फिल्म है। अन्य प्रमुख कलाकार दादू साहू, धर्मेंद्र चौबे, कुबेर नेताम, जयंती मनहर, संगीता निषाद, राजेश बाघमारे, पूनम गोस्वामी, मंदिरा नायक एवं दीपाली पांडे हैं।

पत्रकार वार्ता में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर लक्की रंगशाही व राकेश मिश्रा समेत ‘धनेश के आराधना’ की पूरी टीम उपस्थित थी।

‘धनेश के आराधना’

में पर्दे के पीछे

गीतकार – विष्णु कोठारी, संगीतकार – श्याम हाजरा व तरुण गढ़पायले, गायक – सुनील सोनी, नवोदित गायिका – बबीता गोटी, पोस्ट प्रोडक्शन -श्रेष्ठ स्टूडियो, डीओपी – राज ठाकुर, एडिटर- श्रेष्ठ वर्मा, नृत्य निर्देशन – संजू तांडी, चन्दन दीप व नंदू एन टी आर, लाइन प्रोडूसर- सोनू यदु, प्रोडक्शन मैनेजर -धनराज साहू व मोहित साहू, एसोसिएट डायरेक्टर- युवराज साहू, अस्सिटेंट डायरेक्टर -गोबिंदा यादव व नायरा खान, मेकअप- कांता नायक, कॉस्टयूम- वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *