रायपुर। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के अहंकार ने आज साइंस कॉलेज के पास बनी चौपाटी को गिरवाकर रोज कमाने खाने वालों के पेट पर लात मारने का काम किया।
आकाश तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा कि साइंस कॉलेज स्थित चौपाटी को लेकर कल 21 नवंबर की शाम 7:00 बजे नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी का तुगलकी फरमान जारी हुआ कि 22 नवंबर की सुबह 6:00 बजे साइंस कॉलेज के पाास स्थित चौपाटी हटा दी जाएगी। यह हिटलर शाही फरमान था। भाजपा की सरकार में कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहता है। बिना किसी जांच के कह दिया गया कि यह चौपाटी गलत है। इसी प्रकार 2017 में भाजपा सरकार ने पंडरी खालसा स्कूल के सामने की दुकानों को तोड़वाया था। उन प्रभावित दुकानदारों को आज तक न्याय नहीं मिला है। न रायपुर नगर निगम के द्वारा न प्रदेश सरकार के द्वारा। वहां के प्रभावित दुकानदार आज तक न्याय के लिए भटक रहे हैं।
तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जहां चौपाटी के दुकानदारों को विस्थापित करने की योजना बनाई है वह रेलवे की जगह है। क्या नगर निगम उन सभी पीड़ित व्यवस्थापित चौपाटी के दुकानदारों को यह गारंटी दे रहा है कि जिस जगह व्यवस्थापन किया जा रहा है वहां से आपको भविष्य में नहीं हटाया जाएगा।

