मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ की फ़िल्म एवं संस्कृति पर केन्द्रित फ़ेमस पत्रिका ‘मिसाल’ के नये अंक का लोकार्पण आज राजधानी रायपुर के किसी ख़ास ठिकाने पर हुआ। इस बार पत्रिका के कव्हर पेज़ पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नवोदित सितारे आयुष राजवैद्य पर संक्षिप्त लेकिन दिलचस्प स्टोरी है। लोकार्पण अवसर पर हीरो आयुष राजवैद्य समेत नई एक्ट्रेस तिरांजलि गोस्वामी, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुमोद राजवैद्य, जानी-मानी एंकर एवं करैक्टर आर्टिस्ट प्रीति राजवैद्य, प्रोड्यूसर अलक राय तथा ‘मिसाल’ के एडिटर अनिरुद्ध दुबे उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ‘मिसाल’ कव्हर पेज़ ब्वॉय आयुष राजवैद्य की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मोला लव होगे’ का हाल ही में शूट पूरा हुआ है। इससे पहले आयुष एक और फ़िल्म ‘जिनगी पहा जाहि तोर संग’ कर चुके हैं। ‘मोला लव होगे’ में आयुष के अपोज़िट नज़र आएंगी तिरांजलि गोस्वामी। बस्तर के भानूप्रतापपुर की रहने वाली तिरांजलि की ‘मोला लव होगे’ पहली फ़िल्म है। ‘मोला लव होगे’ को आयुष के पिता अनुमोद राजवैद्य ने डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म में आयुष की मां प्रीति राजवैद्य एक अहम् किरदार में नज़र आएंगी। छत्तीसगढ़ी सिनेमा का जब शुरुआती सुनहरा दौर था, प्रीति ने ‘मयारू भौजी’, ‘जय महामाया’ एवं ‘तुलसी चौरा’ जैसी बड़े बजट की फ़िल्मों में लीड रोल किया था। प्रीति छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जानी-मानी डबिंग आर्टिस्ट भी रही हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रीति हॉकी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकीं नीता डूमरे की छोटी बहन हैं। अनुमोद राजवैद्य पूर्व में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘बिदाई’ निर्देशित कर चुके हैं, जो काफ़ी सराही गई थी।

