मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर अशोक तिवारी ने आज छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘लोक परलोक’ बनाने की घोषणा कर दी। यह फ़िल्म जनवरी महीने में शूट पर जा रही है। इसमें धनेश साहू एवं आराधना साहू की जोड़ी में नज़र आएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रोड्यूसर अशोक तिवारी पूर्व में ‘माटी मोर मितान’, ‘रंगरसिया’ एवं ‘रंगोबती’ जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्में बना चुके हैं। अशोक तिवारी जाने-माने गीतकार भी हैं और उनके लिखे छत्तीसगढ़ी गीत अलबम की दुनिया में छाये हुए हैं। एक छोटी सी मुलाक़ात में अशोक तिवारी ने ‘मिसाल न्यूज़’ को बताया कि ‘लोक परलोक’ की कहानी मेरी ही लिखी हुई है। इसे छत्तीसगढ़ी सिनेमा के हर पक्ष को बारीकी से समझने वाले तंबी निर्देशित कर रहे हैं। कवर्धा की ख़ूबसूरत वादियों में ‘लोक परलोक’ का फ़िल्मांकन होगा। अन्य प्रमुख कलाकार सुदामा शर्मा, योगेश अग्रवाल, हेमलाल कौशल, बिंदास बहूरानी, राजू पांडे, विजय मिश्रा ‘अमित’, शैलेन्द्र भट्ट, रिंकू पांडे, शौर्य सिंह, रज्जू चंद्रवंशी, राजू मानिकपुरी, अन्नू शर्मा, कृष्णा साहू, शैलेन्द्र भट्ट, सेवक एवं कका हैं। डीओपी लक्ष्मण यादव होंगे। संगीत सुनील सोनी का होगा। गीत मैंने ही लिखे हैं।

