महापौर ने एसआईआर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का किया निरीक्षण

मिसाल न्यूज़

रायपुर। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रगतिरत एसआईआर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज सुन्दर नगर, रायपुरा, डी डी नगर एवं सरोना जैसे स्थानों में जाकर निरीक्षण किया।

महापौर ने जोन कमिश्नरों, अधिकारियों, बीएलओ से एसआईआर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। ड्यूटी पर लगाए गए जोन कार्यालय में मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों की कंप्यूटर पर डाटा एंट्री करवा रहे बीएलओ से चर्चा की। एसआईआर कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करवाने कहा।

महापौर ने नगर निगम क्षेत्र के रहवासी सभी मतदाताओं से जागरूकता का परिचय देते हुए गणना पत्रक को तत्काल भरकर संबंधित बीएलओ को देकर लोकतंत्र मजबूत बनाने में सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *