मिसाल न्यूज़
रायपुर। साइंस कॉलेज के पास से चौपाटी को हटाकर आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे व्यवस्थापित किया गया वहां बने शौचालयों में जानवरों को बांधकर रखा जा रहा था, शिकायत सामने आने पर नगर निगम ने आज उसे खाली करवाया।
खाली शौचालय में ब्रिज के पास ही जमे देवार डेरा के लोगों ने अपनी बकरियां बांध रखी थी। शिकायत पहुंचने पर नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने जोन 7 के कमिश्नर राकेश शर्मा को तत्काल कार्यवाही करने कहा। जोन कमिश्नर के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता ईश्वरलाल टावरे एवं उनकी टीम ने स्थल पर जाकर शौचालय में बंधी बकरियों व अन्य सामानों को जब्त किया। साथ ही देवार डेरा के लोगों को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी।

