रायपुर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि साइंस कॉलेज के पास से दबावपूर्वक हटाई गई चौपाटी को विधायक राजेश मूणत जहां अवैध ठहराते रहे हैं, वहीं विधानसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने माना कि चौपाटी वैध है।
आकाश तिवारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजेश मूणत जितनी फूर्ति चौपाटी हटवाने में दिखाई इतनी फुर्ती अगर स्काई वॉक में दिखाए होते तो आज रायपुर शहर की तस्वीर कुछ अलग ही होती। 22 नवंबर का वह काला दिन था जब चौपाटी हटाई गई थी। आज एक महीना हो गया चौपाटी हटने से उजड़े दुकानदारों की आज कोई सुध लेने वाला नहीं है। सिर्फ चौपाटी को दूसरी जगह विस्थापित कर दिया गया है। क्या यही ट्रिपल इंजन की चुनी हुई सरकार है। सवाल यह है कि चौपाटी हटने के बाद 6 करोड़ 13 लाख की वसूली नगरीय प्रशासन मंत्री के कार्यालय से की जाए या फिर मूणत जी या महापौर से। चौपाटी हटने से 60 से 70 दुकानदारों के परिवार आज सड़क पर आ गए हैं। उनके यहां नगर निगम का कोई भी अधिकारी कर्मचारी झांकने नहीं गया।
तिवारी ने कहा कि इसके पूर्व ऐसी ही निर्ममता के साथ खालसा स्कूल के सामने की दुकानों को हटाया गया था। वहां के दुकानदारों का भी आज तक व्यवस्थापन नहीं हो पाया है।

