सेंट पॉल्स कैथेड्रल से निकली सद्भावना सर्व धर्म रैली… जगह-जगह स्वागत…

रायपुर। क्रिसमस के अवसर पर रविवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल से निकली सद्भावना सर्व धर्म रैली में सभी धर्मों के गुरुओं और प्रतिनिधियों ने मसीहीजनों पर प्रेम उड़ेला । उनके स्वागत में आतिशबाजी हुई। फूल बरसाए गए। बिशप सुषमा कुमार और पादरियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। छतीसगढ़ी, सादरी और उरांव में अंबिकापुर सीएनआई चर्च के गायन दल ने ढोल मांदर की थाप पर क्रिसमस कैरोल गाकर समा बांध दिया।

⁠रैली के कन्वीनर जॉन राजेश पॉल और नितिन लॉरेंस ने बताया कि रैली में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और अमित जोगी, पद्मश्री जीडीएस भारती, शहर काज़ी मौलाना आरिफ अली फारूखी, मिलना अलीमुद्दीन, छत्तीसगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा, स्वर्ण सिंह चावला ने शुभकामनाएँ दी। हुसैनी सेना के अध्यक्ष राहिल रऊफ और पदाधिकारियों ने छोटापारा में पुष्प वर्ष की। ओसीएम चौक पर नूर मोहम्मद हुसैन और समीर ने समाजन के साथ मसीहीजनों की अगवानी में फूल बरसाए । कोतवाली चौक पर गोल बाज़ार मर्चेंट एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ चैंबर्स आफ़ कॉमर्स के पदाधिकारागण संतोष जैन, महेंद्र बागडोडिया, ख़ान साहेब, ओमप्रकाश बरलोटा ने रैली की अगवानी की। सदर बाज़ार में जोसफ परिवार ने आतिशबाजी और फूलों से रैली का स्वागत किया। शान्ति एल जोसफ, पूर्व पार्षद आशा जोसफ एवं परिवार व्दारा नाश्ता वितरण किया गया।

इस अवसर पर पादरी असीम विक्रम, पादरी प्रणय टोप्पो अंबिकापुर, पादरी राकेश प्रकाश छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फेडरेशन भिलाई, पादरी सुरेश सी पाईक , पादरी फादर संदीप लाल, पादरी कीर्ति केशरवानी, पादरी शैलेशसोलोमन, पादरी हेमंत तिमोथी, पादरी सुबोध कुमार,सचिव रुचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंह, पादरी सुशील मसीह, पादरी पवन कुमार, डिकॉन मंशीष केजू और जीवन मसीह, है किरण प्रकाश, अनूदित रंजन, जेनिस दास, प्रेम मसीह, डिक्सन बेंजामिन, नेहा पिल्ले, प्रवीण जेम्स, विनोद लाल, पल्लवी मिंज, रीना मैनुअल, प्रदीप लुइस, अमित जोगी, ऋचा जोगी, आशीष कुमार , राहुल करीम, नीरज राय, विनीत पॉल, सोमरों केजू , संजय सालोमन, रूपिका लॉरेंस, पर्सिस सैमुअल, समेत बड़ी संख्या में प्रदेशभर से मसीही, पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा, युवा सभा, संडे स्कूल के शिक्षिकाएं और बच्चे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *