मिसाल न्यूज़
रायपुर। कचना स्थित चौकड़िया तालाब के पार में अवैध रूप से लगाए गए पोलों को नगर निगम की जोन 9 की टीम ने आज उखड़वा फेंका। बताया जाता है कि यहां अवैध निर्माण कराए जाने की तैयारी थी।
नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 9 कमिश्नर अंशुल शर्मा (सीनियर) के निर्देशानुसार नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाकर चौकड़िया तालाब के तालाब पार में अवैध रूप से लगाए गए पोलों को जेसीबी मशीन की सहायता से उखड़वाया गया। यह कार्यवाही सहायक अभियंता सैयद जोहेब एवं उप अभियंता अतुल बंसल की उपस्थिति में हुई।

