महापौर, कलेक्टर व निगम कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा शहीद स्मारक की खाली जगह पर ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिल्प ग्राम’ निर्माण का प्रस्ताव

● सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक शहीद स्मारक भवन में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि शहीद स्मारक भवन परिसर में विशाल स्थान जो खाली पड़ा है वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिल्प ग्राम बनाये जाने का प्रस्ताव महापौर, कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा।

सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती बबीता नत्थानी एवं महासचिव सुनील बाजारी की उपस्थिति में हुई बैठक में प्रमुखता से विचार हुआ कि शहीद स्मारक परिसर में नगर निगम ने चौपाटी बनाने की जो योजना बनाई थी उस पर उत्तराधिकारी संंगठन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सेनानी परिवारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चौपाटी नहीं बनेगी घोषणा की थी। साथ ही महापौर मुलाकात करने पहुंंचे सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रतिनिधि मंंडल से कहा था कि चूंकि शहीद स्मारक परिसर में खाली पड़ी काफी बड़ी जगह का कोई न कोई उपयोग तो करना ही पड़ेगा इसलिए इस पर आप ही लोगों की तरफ से कोई प्रस्ताव आए। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि पंडरी में सिटी सेंटर मॉल के पास जिस तरह गरिमामय हाट बाजार हुआ करता था उससे मिलते-जुलते कॉसेप्ट पर शहीद स्मारक परिसर के रिक्त स्थान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिल्प ग्राम निर्माण कराने का प्रस्ताव महापौर समेत कलेक्टर एवं निगम कमिश्नर के समक्ष रखा जाए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शहीद स्मारक निर्माण समिति के पदेन अध्यक्ष तथा निगम कमिश्नर पदेन सचिव रहे हैं।

बैठक में निकट भविष्य में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गृह निर्माण समिति का गठन करने पर निर्णय हुआ। यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सेनानी परिवार को सदस्यों के नाम  से परिचय पत्र जारी करने की मांग राज्य शासन एवं कलेक्टर के समक्ष रखी जाए। बैठक के अंत में सेनानी परिवार के सदस्य दीपक चौबे के निधन पर मौन धारण कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में अनिल गुप्ता, अरुण दुबे, राजेन्द्र उमाठे, शैलेन्द्र राठौर, अजय जैन, सुरेश मिश्रा, मुकेश बावरिया, बसंत कश्यप, महेश दुबे, अनिरुद्ध दुबे एवं पवन कुमार सेन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *