मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रशासन की ओर से रायपुर प्रेस क्लब चुनाव कराने के आज निर्देश जारी हुए। मतदान 13 जनवरी को होगा। नामांकन प्रक्रिया कलेक्टोरेट में होगी।
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव (2 पद) एवं कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जाएगा। घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति एवं जमा करने की प्रक्रिया 06 जनवरी से 08 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टरेट परिसर रायपुर के कक्ष क्रमांक क-09 में होगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच (संवीक्षा) एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 09 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्टरेट परिसर के कक्ष क-09 में किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टरेट परिसर में होगी। इसी दिन अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन दोपहर 3 बजे के बाद कक्ष क-09, कलेक्टरेट परिसर में किया जाएगा।
मतदान 13 जनवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रेस क्लब रायपुर में संपन्न होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल पश्चात् उसी दिन मतगणना प्रेस क्लब में ही होगी।
नाम निर्देशन पत्र कलेक्टरेट परिसर रायपुर के कक्ष क्रमांक क-09 से प्राप्त किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का शुल्क 300 रुपये, अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन शुल्क 5000 रुपये तथा अन्य पदों के लिए 2000 रुपये निर्धारित किया गया है।

