मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की जोन 10 की टीम ने आज बोरियाखुर्द में आरडीए बिल्डिंग से लगे जगदम्बा विहार के समीप लगभग 3 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को रुकवाया। इस अवैध निर्माणाधीन कॉलोनी में डीपीसी मुरूम मार्ग को ध्वस्त कर दिया गया। लालपुर फल मंडी के पीछे आवासीय वाली जगह पर अवैध रुप से 26 गोडाउन बना लिए गए थे। जोन 10 की तरफ से अवैध निर्माणकर्ता को 26 नोटिस भेजी गई। अवैध निर्माणकर्ताओं को नियमानुसार नोटिस की प्रक्रिया पूरी कर अवैध निर्माण हटाने अथवा सीलबंद अथवा राजीनामा के रास्ते पर चलने कहा गया। इसके अलावा बोरियाखुर्द में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण जिन्हें तहसीलदार एवं पटवारी व्दारा चिन्हित किया जा चुका है वहां की अवैध ज़मीनों को अधिग्रगित करने की दिशा में नगर निगम आगे बढ़ रहा है।
बोरियाखुर्द में दो अलग-अलग स्थानों पर शंकर साहू, शैलेन्द्र साहू, शिवा साहू एवं योगेश वर्मा व्दारा अवैध निर्माण की जो तैयारी चल रही थी, उस पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 (च) के तहत जोन क्रमांक 10 द्वारा प्रबंध अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु आम सूचना दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया। जोन 10 कमिश्नर विवेकानंद दुबे ने बताया कि अधिनियम के अनुसार रायपुर नगर निगम प्रबंध अधिग्रहण जैसी कार्यवाही की दिशा में पहली बार बढ़ा है। इसके अलावा जोन 10 की टीम आज मैदानी कार्यवाही कर सड़क बाधा, ग्रीन नेट, सीएण्डी पेस्ट एवं अन्य पर पेनाल्टी / चालान जारी कर 21 हजार रुपये का दंड भी वसुलेगी।

