मिसाल न्यूज़
रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की अहम् बैठक संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती बबीता नत्थानी के निवास में हुई। बैठक में निर्णय हुआ कि जल्द ही सेनानी परिवारों की एक गृह निर्माण समिति का गठन कर सेनानी परिवारों की एक अलग से कॉलोनी निर्माण की दिशा में ठोंस कदम बढ़ाया जाए। साथ ही रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं शहीद स्मारक निर्माण समिति के पदेन अध्यक्ष रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर सेनानी परिवारों से जुड़े कुछ लंबित मुद्दों को सामने रखकर उनके समाधान का अनुरोध किया जाए।
बैठक में सूझाव आया कि 1987 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष कमलनारायण शर्मा एवं महामंत्री मोतीलाल त्रिपाठी ने सेनानी परिवारों की एक अलग से कॉलोनी निर्माण का सपना देखा था। दोनों सेनानियों के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता संग्राम सहकारी गृह निर्माण समिति का गठन हुआ था और समिति की सदस्यता के लिए रसीद बुक का प्रकाशन भी हुआ था। सेनानी परिवारों की पृथक कॉलोनी के लिए दोनों अंतिम समय तक संघर्षरत् रहे। उनके सपनों को अब सेनानी उत्तराधिकारी संगठन को पूरा करना है। यह भी सूझाव आया कि रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर रायपुर जिले में निवासरत् सेनानी परिवार के सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से परिचय पत्र जारी करने का अनुरोध किया जाए। इसके अलावा महापौर, कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर के समक्ष राजधानी रायपुर में स्थित शहीद स्मारक में रायपुर जिले के सेनानियों की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने की दिशा में जीवन परिचय के साथ उनकी तस्वीरें लगाई जाएं तथा शहीद स्मारक परिसर के दोनों तरफ खाली रिक्त भूमि पर हस्त शिल्प हाट बाजार की तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिल्प ग्राम तथा मुक्ताकाशी मंच की स्थापना की जाए।
बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के महामंत्री सुनील बाजारी समेत अरुण दुबे, अनिल गुप्ता, राजेन्द्र उमाठे, सुरेश मिश्रा, अजय सोनी, अजय जैन, मुक्ति बैस एवं निशांत तिवारी उपस्थित थे।

