मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 1 और 5 ने छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ मिलकर आज क्रमशःगुढ़ियारी एवं आमापारा में छापा मारकर चाइनीज मांझा जप्त करने की कार्यवाही की।
बाल गंगाधर तिलक वार्ड अंतर्गत प्रयास हास्टल गुढ़ियारी के पास 2 पतंग दुकानों का वार्ड पार्षद सोहन साहू एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज देवांगन की उपस्थिति में औचक निरीक्षण हुआ। वहां प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मिला। चाइनीज मांझे को जप्त करते हुए पतंग दुकान संचालकों पर 5- 5 हजार का जुर्माना ठोका गया। इसी प्रकार घासीदास प्लाजा आमापारा मार्ग पर सड़क पर लगाई जा रही दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। वहां चाइनीज मांझा जप्त करने की कार्यवाही छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में जोन 5 उपअभियंता टिकेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में की गई।

